राजस्थान के चुरू जिले में 19 नवंबर को पुलिस ले जा रही एक गाड़ी भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के लिए वीआईपी सुरक्षा के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ये सभी नागौर से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चूरू जिले के बगसरा गांव के पास हादसा हो गया।
ऐसे हुआ हादसा
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 19 नवंबर तड़के की है। संबंधित पुलिसकर्मी महिंद्रा एसयूवी कार में झुंझुनूं की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चूरू जिले के बगसरा गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर घना कोहरा होने के कारण पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मतकों की हुई पहचान
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान रामचंद्र (56), सुखराम (38), कुंभाराम (35), थानाराम (33), सुरेश (35) और महेंद्र के रूप में हुई है। ये सभी नागौर जिले के खींवसर थाने में कार्यरत थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी का नाम सुखाराम खोजा है।