कन्हैयालाल हत्याकांड: अब इस शहर में बंद और प्रदर्शन

भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या की आज समूचा देश निन्दा कर रहा है।

118

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में सकल हिन्दू समाज की ओर से 8 जुलाई को उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के आरोपितों को मृत्यु दंड देने सहित अन्य मांगों को लेकर शाहपुरा बंद रखने के साथ ही उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ज्ञापन का वाचन किया गया तथा शाहपुरा के प्रशासन से देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। ज्ञापन देने के समय तक स्थानीय बाजार भी बंद रहा।

सकल हिन्दू समाज के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न हिन्दू संगठन व समुदायों के लोग उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पर कन्हैयालाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा बाद में ज्ञापन का वाचन किया गया। ज्ञापन में कन्हैयालाल के हत्यारों को मृत्यु दंड देने, देश में पीएफआई संगठन को प्रतिबंधित करने, राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को पांच करोड़ रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल
इस मौके पर शाहपुरा विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, सकल हिन्दू समाज के संयोजक एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड़, सुगनलाल बोहरा, भाविप के प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन बांगड़, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत, पूर्व महामंत्री रामप्रसाद चोधरी, नगर भाजपा महामंत्री खुशीराम आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
बाद में उपखंड अधिकारी सुनिता यादव को ज्ञापन दिया गया। सकल हिन्दू समाज की ओर से आज प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक कर्णसिंह, थाना प्रभारी घनश्यामसिंह, पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस व प्रशासन की अनुमति के अभाव में बाजार से मौन जुलूस निकाल कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम नहीं हो सका।

परिवार की मदद स्वागतयोग्य कदम
शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या की आज समूचा देश निन्दा कर रहा है। शाहपुरा में श्रद्धांजलि दी है। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कन्हैयालाल के परिजनों को जो सहायता की है. वो स्वागत योग्य है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल धाकड ने कहा है कि प्रदेश में हिन्दूओं के साथ बढ़ते अत्याचार के लिए कांग्रेस की प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसे अब समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने अब सख्त कार्रवाई न होने पर हिन्दू समाज के उग्र होने की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे ने चुनाव चिह्न को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं से की ये अपील!

अब और अत्याचार सहन नहीं करेगा हिंदू
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड ने कहा है कि हिन्दू समाज अत्याचार सहन नहीं करेगा। हिन्दू शास्त्र के साथ शस्त्र की भी पूजा करते है। अब समाज अत्याचार को सहन नहीं करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि शाहपुरा में आज कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में बंद रखकर ज्ञापन दिया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.