Rajendra Nagar accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में करीब एक महीना पहले राउज आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की डूब कर मौत हो गई थी। हादसे के एक महीने बाद भी परिस्थितियों में खास बदलाव नहीं है। इस दर्दनाक हादसे की सबसे बड़ी वजह नालों की सफाई ना होना है। लेकिन एक महीने के बाद भी ना तो बैरल ड्रेन की सफाई हुई और ना ही स्ट्रार्म वाटर ग्रीन से अतिक्रमण हटाए गए।
नालों की दस सालों नहीं हुई सफाई , गाद से दिक्कत
आर ब्लॉक राजेंद्र नगर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बजाज ने ‘हिंदुस्थान पोस्ट’ को बताया कि बड़ा बाजार रोड एक तरफ शंकर रोड और दूसरी तरफ गुरु नानक मार्केट को जोड़ता है। इसी रोड के दोनों तरफ कोचिंग सेंटर बन गए। अजय बजाज कहते हैं कि रोड के नीचे 20 फुट गहरा बैरल ड्रेन है। इससे ओल्ड राजेंद्र नगर के सीवेज वाटर और बरसाती पानी की निकासी होती है। दशकों से बैरल ड्रेन की सफाई ही नहीं हुई है। बैरल ड्रेन के दोनों तरफ स्ट्रांग वॉटर ड्रेन बने हैं। पानी की निकासी नहीं होने से बड़ा बाजार रोड पर जल भराव होता है।
Sri Lanka: कोलंबो बंदरगाह में आमने-सामने भारतीय और चीनी युद्धपोत! जानिये, श्रीलंका ने क्या कहा
आसपास चल रहे हैं कई बेसमेंट
दिल्ली नगर निगम ने हादसे के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रत्येक जोन के बेसमेंट को सील करना शुरू कर दिया था। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बेसमेंट सील करने का कारण बताया था कि बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और गोदाम आदि के लिए ही हो सकता है। लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है किसी बेसमेंट में किताबों की दुकान चल रही है तो किसी बेसमेंट कोई दूसरा काम चल रहा है।
छात्रों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है दिल्ली नगर निगम
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही एक छात्रा प्रियंका कहती है कि कोचिंग सेंटर की बेसमेंट जरूर सेल की गई है। लेकिन दूसरी बेसमेंट में काम चल रहा है।