Rajkot Game Zone Fire: गेम जोन अग्निकांड में 25 लोगों के डीएनए मैच, परिजनों को सौंपे गए शव, यहां देखिये पूरी सूची

राजकोट गेम जोन दुर्घटना में अग्निकांड के शिकार 28 लोगों के परिजनों के डीएनए सैम्पल गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजे गए थे, जिनमें 25 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है।

398

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट के टीआरपी गेम जोन (Rajkot Game Zone Fire) में हुए अग्निकांड में 25 मृतकों के शव (bodies of 25 dead) परिजनों को दे दिए गए हैं। प्रशासन ने अभी तक 28 लोगों की मौत (28 people died) की पुष्टि की है। गेम जोन में 3 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले प्रकाश हिरण जैन की भी मौत होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी फुटेज में वह आग बुझाने के दौरान दिख रहे थे, लेकिन बाद में उसे बाहर निकलते किसी ने नहीं देखा, जिससे उसकी मौत होने की आशंका पहले से थी।

राजकोट गेम जोन दुर्घटना में अग्निकांड के शिकार 28 लोगों के परिजनों के डीएनए सैम्पल गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजे गए थे, जिनमें 25 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। डीएनए मैच होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं। अभी तीन लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा कनाडा के युवक की आज डीएनए रिपोर्ट आ सकती है।

यह भी पढ़ें- International Yoga Day Quotes : योग दिवस पर 10 कोट्स जो करेंगे आपको मोटीवेट

प्रकाश हिरण जैन की मौत की पुष्टि
घटना में एक महत्वपूर्ण खुलासे में गेम जोन के मुख्य भागीदार प्रकाश हिरण जैन की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसे के बाद से ही प्रकाश हिरण जैन का कोई अता-पता नहीं था। वह मूल राजस्थान का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह राजकोट में रहने लगा था। गेम जोन को धवल कॉरपोरेशन के नाम से संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसमें मुख्य निवेशक के तौर पर प्रकाश हिरण जैन का नाम लिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी को दीं शुभकामनाएं ,कहा- ‘मोदी को हराना…’

प्रकाश की मां का डीएनए टेस्ट
सूत्रों के अनुसार प्रकाश ने कुल निवेश 5 करोड़ रुपये में अपनी ओर से 3 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हादसे के बाद प्रकाश के भाई ने स्थानीय थाने में अर्जी देकर अपने भाई प्रकाश के लापता होने की सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई का फोन बंद है और उसकी कार भी गेम जोन के बाहर ही खड़ी है। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की मां का डीएनए टेस्ट कराया, जो शवों में से एक से मैच हो गया। इसके बाद प्रकाश के शव को भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें- Best Resort In Gujarat: आपका भी गुजरात जाने का प्लान है तो इन रिसोर्ट पर एक बार जरूर डालें नजर

एसआईटी के अधिकारी भी हाजिर
राजकोट अग्निकांड मुद्दे पर बुधवार को गांधीनगर में एक समीक्षा बैठक होगी। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में यह बैठक स्वर्णिम संकुल 2 में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राजकोट अग्निकांड मामले में रचित एसआईटी के अधिकारी भी हाजिर रहेंगे। अभी तक केस में हुई जांच, जांच के दौरान लिए गए बयान, अन्य कार्रवाई आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Delhi Politices: दिल्ली की अदालत ने आतिशी को समन जारी किया; ‘यह उनकी गिरफ्तारी की चाल है’- सीएम केजरीवाल

25 लोगो के नामों की सूची यहां देखें-

  1. सत्यपाल सिंह छत्रपालसिंह जाडेजा, राजकोट
  2. स्मित मनीषभाई वाला, राजकोट
  3. सुनीलभाई हसमुखभाई सिद्धपुरा, राजकोट
  4. जिग्नेश कालुभाई गढवी, राजकोट
  5. ओमदेवसिंहह गजेन्द्रसिंह गोहिल, भावनगर
  6. विश्वराजसिंह जशुभा जाडेजा, राजकोट
  7. आशाबेन चंदुभाई काथड, राजकोट
  8. सुरपालसिंह अनिरुद्धसिंह जाडेजा, जामनगर
  9. नम्रजीतसिंह जयपालसिंह जाडेजा, जामनगर
  10. जयंत अनिलभाई घोरेचा, राजकोट
  11. हिमांशुभाई दयालजीभाई परमार, राजकोट
  12. धर्मराजसिंह जाडेजा, राजकोट
  13. विरेन्द्रसिंह जाडेजा, राजकोट
  14. देवश्रीबा जाडेजा, सुरेन्द्रनगर
  15. राजभा चौहाण, राजकोट
  16. शत्रुघ्नसिंह चुडास्मा, गोंडल
  17. नीरवभाई वेकरिया, राजकोट
  18. विवेक दुसारा, वेरावल
  19. खुशाली मोडासिया, वेरावल
  20. ख्यातिबेन सावलिया, राजकोट
  21. हरिताबेन सावलिया, राजकोट
  22. तिशा मोडासिया, राजकोट
  23. कल्पेश बगडा, राजकोट
  24. मितेश भाई जादव, राजकोट
  25. प्रकाश हिरण जैन, राजकोट

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.