Rajouri encounter: राजौरी जिले के कालाकोट के बाजीमाल में हुई मुठभेड़ (encounter) के दौरान बलिदान हुए सेना के दो कप्तानों समेत पांच बलिदानियों (martyrs) को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में नम आंखों से श्रद्धांजलि (Tributes) दी गई। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रदेश पुलिस के डीजीपी आरआर स्वैन समेत थल सेना और वायु सेना के उच्च अधिकारियों ने बहादुर सैनिकों को उनके सर्वाेच्च बलिदान के लिए नमन किया।
पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रवाना
यहां से बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं, 9 पैरा के हवलदार कमांडो अब्दुल माजिद के पार्थिव शरीर को पुंछ में सेना के उच्चाधिकारियों ने अंतिम सलामी दी।
गौरतलब है कि राजौरी मुठभेड़ में बलिदान होने वालों में दो उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड, एक जम्मू-कश्मीर व एक कर्नाटक के जवान हैं। इनमें 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल निवासी मंगलोर कर्नाटक, 9 पैरा के कैप्टन शुभम गुप्ता निवासी आगरा, 9 पैरा के हवलदार कमांडो अब्दुल माजिद निवासी अजोट पुंछ, लांसनायक संजय बिष्ट निवासी नैनीताल उत्तराखंड व पैराट्रूपर सचिन लौर निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश बलिदान हुए।
यह भी पढ़ें – Terrorism in Punjab: आम आदमी पार्टी सरकार में कानून व्यवस्था को धता बता रहे निहंग
Join Our WhatsApp Community