अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स से जुड़े मामले में कई बॉलीवुड कलाकारों का नाम सामने आया है। शुक्रवार को इस सिलसिले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी पूछताछ कर रही है। एनसीबी दफ्तर में फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। रकुलप्रीत और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को कल एनसीबी ने समन जारी कर पेश होने को कहा था। इसके अलावा दीपिका कल एनसीबी के सामने पेश होंगी।
एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, रकुल पहले एनसीबी कार्यालय पहुंची और उसके बाद करिश्मा प्रकाश वहां पहुंची। एनसीबी ने इस मामले में दीपिका, रकुल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया है।
“ये घबरा जाती है, रहने दो साथ”: रणवीर का अनुरोध
शनिवार को दीपिका से पूछताछ होनी है उसके पहले एनसीबी को दिए अपने आवेदन में, रणवीर ने कहा है कि, दीपिका पादुकोण कभी-कभी चिंता से ग्रस्त हो जाती हैं और घबरा जाती हैं, इसलिए उन्हें पूछताछ के दौरान उन्हें साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। रणवीर ने कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनका अनुऱोध है कि एनसीबी कार्यालय के अंदर उन्हें जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
करण के पार्टी जौहर पर तिरछी नजर
ड्रग्स रैकेट की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को समन जारी किया है। सूत्रों की माने तो एनसीबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके मुताबिक क्षितिज प्रसाद कुछ ड्रग पेडलर्स के साथ संपर्क में थे। बताया जाता है कि क्षितिज करण जौहर के बेहद करीब हैं। करण जौहर के घर साल 2019 में एक पार्टी हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर शिकायत मिलने के बाद मुंबई एनसीबी की टीम वीडियो को लेकर ड्रग्स मामले की जांच में जुटी है। इस वीडियो में करण जौहर के अलावा दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, वरुण धवन, शाहिद कपूर और विकी कौशल समेत कई कलाकार मौजूद थे।