Ram Gopal murder case in Bahraich: आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर चस्पा नोटिस, अब चलेगा बुलडोजर

बहराइच में लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड इकाई ने अभी हाल ही में हुए रामगोपाल हत्याकांड के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा किया है।

117

Ram Gopal murder case in Bahraich: बहराइच में लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड इकाई ने अभी हाल ही में हुए रामगोपाल हत्याकांड के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी 38 में महराजगंज के किनारे बने मकान को अवैध निर्माण बताया गया है।

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 18 अक्टूबर को मीडिया को बताया कि रामगोपाल हत्याकांड मामले के आरोपित अब्दुल हमीद के मकान सहित 25 लोगों के मकानों पर लोक निर्माण विभाग ने नोटिस चस्पा किया है। महसी नानपारा प्रमुख मार्ग के बाजार में दोनों तरफ बने मकानों में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराया जाएगा।

Central Railway: कसारा स्टेशन पर दो दिन चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य, इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

अवैध मकान में लगाया था लाल निशान
बता दें कि एक वर्ष पूर्व में महसी एसडीएम और लोक निर्माण विभाग की टीम ने बाजार में नाप-जोख कर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर लाल निशान लगाया था। बहराइच हिंसा के बाद आनन-फानन में कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। महराजगंज इलाके में हुई हिंसा के बाद से ही तनाव है। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। रामगोपाल ने अब्दुल हमीद के घर से झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाया था। इसके बाद रामगोपाल को गोली मारी गईं थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.