ईडी के अधिकारी को कंसल्टेंसी कंपनी के निदेशक ने दी धमकी, अब भुगतेगा खमियाजा

रांची में एक कंपनी के डाइरेक्टर द्वारा ईडी अधिकारी को धमकाना भारी पड़ गया है।

141

झारखंड की राजधानी रांची में ईडी अधिकारियों को एक व्यक्ति ने धमकी दी है। इसके बाद ईडी ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिक्रम कुमार पांडे के खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

3 फरवरी को मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस कंपनी से कुछ मैनपावर हायर किए थे, जो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस पर रजिस्टर्ड है। कंपनी ने करीब 16 लोगों को ईडी के रांची जोनल ऑफिस के लिए आउटसोर्स किया था। ईडी कंपनी को उनके वेतन और किराये पर ली गयी आउटसोर्स कंपनी के कर्मियों की भविष्यनिधि (पीएफ) राशि सहमति के अनुसार भुगतान कर रही थी। ईडी हर कर्मचारी को औसतन 16 हजार रुपये दे रही थी। लेकिन इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उनके पीएफ का पैसा जमा नहीं किया। इसकी लिखित शिकायत कई बार ईडी से भी की गयी। यहां तक कि कर्मचारी भविष्यनिधि कार्यालय ने भी ईडी को सूचित किया था कि इन आउटसोर्स कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं की गयी है।

यह है प्रकरण
पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर ईडी ने हस्तक्षेप किया और सरकारी ई-मार्केटप्लेस को कंपनी के गलत कार्यों के बारे में जानकारी दी। गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्टेड कर दिया। जब बिक्रम कुमार पांडे को पता चला कि उनकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, तो उन्होंने ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया। बिक्रम कुमार पांडे ने ईडी के उस वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर सरकारी ई-मार्केट प्लेस को रिपोर्ट भेजने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने आगे कहा कि वह ईडी के अधिकारियों को सबक सिखाएंगे। रांची अंचल कार्यालय ने धमकी की जानकारी मुख्यालय को दी। ईडी मुख्यालय ने कंपनी निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया।

 कंपनी के निदेशक हैं पांडे जी
कंपनी के बिक्रम कुमार पांडे और कंचन पांडे निदेशक हैं। कंपनी का पंजीकृत पता रांची में हाउस नंबर 76 हरमू हाउसिंग कॉलोनी में है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.