India’s Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, संसदीय समिति उठा सकती है यह कदम

इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

635

कॉमेडियन समय रैना (Comedian Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में बेहद आपत्तिजनक सवाल (Objectionable Questions) पूछने वाले यूट्यूबर (YouTuber) और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एक तरफ इस कार्यक्रम के सभी पांच जजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Lodged) की गई है तो दूसरी तरफ यह मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है। आरोप है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में माता-पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटी मामलों की संसदीय समिति (Parliamentary Committee) अब रणवीर को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। यह समिति रणवीर को नोटिस जारी कर सकती है। एक दिन पहले इस समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने यह मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ अन्य सांसदों ने भी ऐसी ही मांगें की हैं।

यह भी पढ़ें – Sri Lanka: क्या बंदरों के कारण अंधेरे में डूबा श्रीलंका? जानिए पूरी कहानी

सख्त कदम उठाए जाएं
बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने भी रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। “यह तो बड़ी बुरी बात है। संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मुद्दे को समिति के समक्ष उठाऊंगा। हम जल्द ही एक बैठक करने जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। विशेषकर संवेदनशील युवा ऐसे यूट्यूबर्स की तुरंत नकल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।’’

AICWA ने कहा कोई समर्थन नहीं
इस बीच, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की कड़ी निंदा की है। इसी तरह इस शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग भी की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘रणवीर अल्लाहबादिया ने इस शो पर घृणित और अपमानजनक बयान दिया है। इससे हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। ऐसे शो का कभी समर्थन नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया, “इस शो से जुड़े लोगों को भारतीय फिल्म उद्योग से कोई समर्थन नहीं मिलेगा।”

यूट्यूब से हटा वीडियो
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के जज समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया थे। इन सभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एफआईआर में उन पर अश्लील और यौन सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसी तरह, विवादास्पद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.