मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सुराना गांव में दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। ग्रामीणों ने गांव से पलायन करने की बात कहते हुए अपने घरों पर बिकाऊ होने के बोर्ड लगा दिए थे, लेकिन अब उन बोर्डस को हटा दिया गया है। इसके साथ ही गांव से हिंदुओं के पलायन को रोकने के लिए कारगर उपाय किए गए हैं।
प्रशासन से चर्चा के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर से, घर बिकाऊ है, का बोर्ड हटाने का निर्णय लिया है।
गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित
प्रशासन ने दोनों सम्प्रदायों से चर्चा के बाद गांव में अस्थाई चौकी स्थापित कर करीब 13 सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए हैं, ताकि लोगों पर नजर रखी जा सके। प्रशासन आगे भी लगातार निगाह रखे हुए है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है।
कई अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
प्रशासन ने कुछ अतिक्रमण हटाया है,जिनमें शहजाद अली द्वारा सरकारी भूमि पर बनाई गई छह दुकानें, अब्दुल कलाम पुत्र इब्राहीम खान द्वारा मंदिर के निकट बनाई गई बाथरूम तथा दिनेश, हीरालाल और भीमराव जाट द्वारा नाले के समीप बनाई जा रही बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है। कुछ और अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है।