ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) में जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) का रत्न भंडार (Ratna Bhandar) रविवार (14 जुलाई) को खोल दिया गया है। राज्य सरकार (State Government) की तमाम कोशिशों के बाद आज रत्न भंडार खोल दिया गया। वहीं, रत्न भंडार को फिर से खोलने से पहले श्री जगन्नाथ मंदिर में विशेष बक्से लाए गए। रत्न भंडार को खोलने से पहले मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कोषागार में रखे गए बहुमूल्य सामानों की सूची बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विश्वनाथ रथ ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार दोपहर 1.28 बजे के बाद खोला गया।
#WATCH | Odisha | Ratna Bhandar of Sri Jagannath Temple in Puri re-opened today after 46 years.
Visuals from outside Shri Jagannath Temple. pic.twitter.com/BzK3tfJgcA
— ANI (@ANI) July 14, 2024
यह भी पढ़ें – Samvidhaan Hatya Diwas: संविधान हत्या दिवस का ऐलान, कांग्रेस परेशान
समिति की बैठक में हुआ फैसला
विश्वनाथ रथ ने बताया कि पुरी में हुई समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति के सदस्यों में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी भी शामिल हैं। 12वीं सदी के इस मंदिर के रखरखाव का काम देखने वाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण खजाने की मरम्मत के काम के लिए भी इस अवसर का उपयोग करेगा।
आरबीआई के अधिकारी मौजूद रहे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि की मौजूदगी में सूची बनाने का काम शुरू हुआ। गिनती पूरी होने के बाद डिजिटल सूची बनाई जाएगी। जस्टिस ने बताया कि हमने इसमें भारतीय रिजर्व बैंक को शामिल करने का अनुरोध किया था और इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि को शामिल किया गया।
मंदिर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात
जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही सिंह द्वार को छोड़कर बाकी तीनों द्वार बंद कर दिए गए हैं। कोषागार में रखी चाबी समिति के अधिकृत अधिकारी को दे दी गई है। मंदिर के अंदर स्नेक हेल्पलाइन टीम, ओडीआरएएफ टीम भी तैनात की गई है। मंदिर के बाहर एंबुलेंस टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community