आरबीआई (केंद्रीय रिजर्व बैंक) ने स्पष्ट किया है कि, जिन नोटों पर तारा (स्टार) का निशान है वह नोट चलन में हैं। ऐसे नोट जिन पर तारा के निशान बने हुए हैं, उन्हें लेकर लोगों में संभ्रम फैल गया था। कुछ सोशल मीडिया के ग्रुप इस बारे में संदेह उत्पन्न करने वाली बातें प्रसारित कर रहे थे, जिसके कारण आरबीआई ने सामने आकर स्पष्टीकरण दिया है।
वह नोट सच्चे
आरबीआई की ओर से कहा गया है कि, स्टार निशान वाले नोट अन्य नोटों की तरह ही हैं। नोट में यह निशान नंबर पैनल पर डाला गया है। नंबर पैनल पर यह स्टार निशान उन नोटों में डाला गया है, जिनको किसी दोष के कारण रिप्लेस किया जाना था। दोषपूर्ण नोट 100 नोटों की गड्डियों में आए थे।
ये भी पढ़ें – ज्ञानवापी प्रकरण: मामले में सुनवाई पूरी, 3 अगस्त को आएगा न्यायालय का फैसला
Join Our WhatsApp Community