RBI Threat Case: आरबीआी को धमकी भरा मेल भेजने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच(Mumbai Crime Branch) गुजरात राज्य वडोदरा से तीन लोगों को गिरफ्तार(Three people arrested) किया गया है। जानकारी सामने आ रही है कि इन तीनों ने मजाक-मजाक में आरबीआई को धमकी भरा मेल भेजा था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीनों से पूछताछ की(Interrogation continues) जा रही है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अर्शिल मो. इकबाल टोपाला (27), आदिल भाई रफीक भाई मलिक (23) और वसीमराजा अब्दुल रज्जाक मेमन (35) के रूप में हुई है। मोहम्मद अर्शिल स्नातक है और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में काम करता है। अन्य दो में से, आदिल रफीक अंडे की दुकान में काम करता है, जबकि वसीमराजा अब्दुल एक पान की दुकान चलाता है। मुंबई क्राइम ब्रांच की सेल 12 की टीम ने तीनों को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।
यह है मामला
27 दिसंबर की सुबह भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई कार्यालय (Reserve Bank of India Mumbai Office) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल ईमेल आईडी [email protected] से मिला था। अंग्रेजी में ईमेल में कहा गया था कि आरबीआई ने एक निजी क्षेत्र के बैंक के साथ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला(The biggest scam in the history of India) किया है। इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री, मुख्य बैंकिंग अधिकारी तथा भारत के मंत्रियों के शामिल होने का उल्लेख किया गया है। मेल में लिखा गया था कि आरबीआई फोर्ट मुंबई, एचडीएफसी हाउस चर्चगेट और बीकेसी में आईसीआईसीआई बैंक टावर्स सहित 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए हैं। ईमेल में मांग की गई थी कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री तुरंत इस्तीफा दें और एक प्रेस बयान जारी करें। ईमेल करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर दोपहर 1:30 बजे तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम तीनों बैंकों समेत 11 जगहों पर एक साथ बम विस्फोट करेंगे।
Shimla में उमड़े पर्यटक! जानिये, 10 दिन में पहुंचीं कितने लाख गाड़ियां
एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
इस मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच सेल 12 की टीम ने तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाया और 27 दिसंबर की सुबह तीनों को वडोदरा से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई। शुरुआती जांच के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने सिर्फ मजे लेने के लिए खिलाफत इंडिया के नाम से मेल आईडी बनाई थी।
इन तीनों की हिरासत एमआरए मार्ग पुलिस को सौंप दी गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष धनवटे ने बताया कि इन तीनों को 28 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।