अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल का पर्दाफाश होने के बाद से एनसीबी काफी सक्रिय है। इसी कड़ी में उसने एक फरार चल रहे आरोपी रीगल महाकाल को अरेस्ट किया है। एनसीबी ने उसके पास से 16 लाख का गांजा जब्त किया है। वह अनुज केशवानी को ड्र्ग सप्लाई करता था। उसके बाद केशवानी अन्य लोगों तक पहुंचाता था।
20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
इस मामले में अब तक एनसीबी ने 20 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई ड्रग्स सप्लायर्स और डीलर्स शामिल हैं। इस मामले में अब तक अभिनत्री दीपीका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के नाम आसने आ चुके हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए थे। शुरू में इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था।
ये भी पढ़ेंः दो आतंकवादियों को ठोंक दिया!
बड़े पैमाने पर ड्रग्स रैकेट का खुलासा
फिलहाल मुंबई में ड्रग्स मामले में एनसबी की हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। खास कर बॉलीवुड के लोग काफी घबराए हुए हैं। रोज नये नामों के खुलासे हो रहे हैं। सुशांत मामले के बाद ड्रग्स एंगल से चलाए गए अभियान में बड़े-बड़े रहस्यमय खुलासे हुए हैं। इस अभियान के तहत बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों के सेवन का भी खुलासा हुआ है। अब तक मायानगरी में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल किए जाने की बातें तो होती थीं, लेकिन इसका इस तरह पर्दाफाश नहीं हो पाया था।
इन राज्यों में ड्रग्स सेवन सबसे ज्यादा
ड्रग्स सेवन को लेकर 2019 में देशव्यापी सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में खुलासा हुआ था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा ड्रग इस्तेमाल किया जाता है। इन राज्यों में 77 लाख ड्रग्स सेवन करने वाले लोग हैं।