Repo Rate: बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने लोन दरों में की 0.25 प्रतिशत की कटौती, जानिये किनको होगा लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की प्रमुख नीतिगत दर के अनुरूप रेपो रेट से जुड़ी उधारी की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।

54

Repo Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की प्रमुख नीतिगत दर के अनुरूप रेपो रेट से जुड़ी उधारी की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।

घर, कार, शिक्षा, सोना और अन्य सभी खुदरा कर्ज लेने वालों को लाभ
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंक की रेपो से जुड़ी लोन दर (आरएलएलआर) अब 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ने कहा कि इस कटौती से घर, कार, शिक्षा, सोना और अन्य सभी खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को लाभ होगा।

बैंक का दावा
बीओएम ने कहा कि लोन की नई ब्याज दरें कर्ज को और ज्यादा किफायती बना देंगी और इससे ग्राहकों के वित्तीय लाभ को बढ़ाएंगी। बैंक ने दावा किया कि बैंक की होम लोन दरें 7.85 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20 फीसदी प्रति वर्ष होगी, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम है।

West Bengal: हिंदुओं के पलायन से खुश हैं ममता के खास मंत्री, अमित मालवीय का टीएमसी सरकार पर हमला

दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6.00 फीसदी हो गया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद से अभी तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.