मौद्रिक नीति समीक्षा, ऋण पर नया ब्याज दर क्या होगा? जानें इस खबर में

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा की है, जिसमें ब्याज दर को लेकर बड़ा निर्णय किया है।

108

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने प्रमुख ब्याज दर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है, जबकि रिवर्स रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है। रिवर्स रेपो रेट अब बढ़कर 3.75 फीसदी हो गया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी।

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ का अनुमान 7.8 फीसदी से घटारक 7.2 फीसदी कर दिया है। वहीं, महंगाई दर भी 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें – संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को झटका, तटस्थ की भूमिका में भारत

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने लगातार ग्यारहवीं बार मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले रिजर्व ने रेपो दर में 22 मई, 2020 को कटौती की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.