MP Accident: बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

छतरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

347
Photo : Social Media

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में मंगलवार (20 अगस्त) सुबह भीषण हादसा (Accident) हो गया। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं (Devotees) के रिक्शा (Rickshaw) को पीछे से ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रिक्शा पिचक गया। खबर है कि इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत (Death) हो गई।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस द्वारा पहचान की जा रही है। हादसे में 7 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – India-Japan: जापानी मंत्रियों ने दिल्ली में की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, भारत-जापान रक्षा संबंधों पर हुई चर्चा

रिक्शा में करीब 12 लोग बैठे थे
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के शिकार लोग बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। वहां से उसने बागेश्वरधाम जाने के लिए रिक्शा बुलाया। इस रिक्शे में करीब 12 लोग बैठे थे। जब रिक्शा झांसी खजुराहो हाई-वे एनएच 39 पर पहुंचा तो रिक्शा चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही देर में रिक्शा सामने से गुजर रहे ट्रक से टकरा गया।

पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया
हादसा इतना भयानक था कि पूरा रिक्शा पिचक गया। इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की काफी मदद की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.