Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में दंगाइयों ने फिर मचाया आतंक, BSF तैनात; जानें क्या हो रहा है ‘ममता राज’ में

मुर्शिदाबाद के सजुर मोड़ और सेंसरगंज में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून पर नाराजगी जताते हुए नारे लगाए और हिंसक गतिविधियों में शामिल हो गए।

188

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नए वक्फ कानून (New Waqf Law) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन (Violent Protests) के बाद सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ (BSF) की तैनाती कर दी गई है। इसके बाद से सभी इलाकों में हालात सामान्य बने हुए हैं। मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के जंगीपुर में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है। हिंसा को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। फिलहाल सभी इलाकों में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हिंसा के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें – IPL 2025: लगातार पांचवीं हार के बाद भी CSK ने नहीं छोड़ी है प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, क्या अब भी कर पाएगी वापसी?

वक्फ कानून का विरोध
मुर्शिदाबाद के सजुर मोड़ और सेंसरगंज में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून पर नाराजगी जताते हुए नारे लगाए और हिंसक गतिविधियों में शामिल हो गए। इससे पहले मंगलवार को उमरपुर में भी इसी तरह की हिंसक घटना की खबर मिली थी।

बंगाल पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

बीएसएफ जवान भी तैनात
साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के डीआईजी पीआरओ निलोप्तल कुमार पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर बीएसएफ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रशासन की मदद के लिए जवानों को तैनात किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.