मुंबई। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को सत्र न्यायालय में खारिज कर दिया है। इसके पहले कोर्ट ने रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज फैसला सुनाया गया। इस फैसले के पहले ही हालांकि आरोपियों के वकील कह चुके हैं कि वे हाइकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगे। रिया को 22 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रिया को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। रिया के साथ ही उसके भाई शोविक की जमानत पर भी निर्णय शुक्रवार को ही आएगा।
बता दें कि रिया के वकील द्वारा रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत के लिए सत्र न्यायालय में याचिका की गई है, जिस पर गुरूवार को सुनवाई हुई। अर्जी में रिया के वकील की ओर से कहा गया था कि अभिनेत्री निर्दोष है और मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उसे इस केस में झूठ के आधार पर फंसा दिया। रिया की ओर से यह भी कहा गया कि गिरफ्तारी वाले दिन उसे अपने ही के विरुद्ध झूठी बात स्वीकारने के लिए मजबूर किया गया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में रिया
अदालत ने मंगलवार को रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। एनसीबी ने अदालत को बताया था कि वह एक ड्रग्स सिंडिकेट की “सक्रिय सदस्य” थी और राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदती थी। एनसीबी ने हालांकि कहा था कि वह उसे हिरासत में नहीं लेना चाहती थी क्योंकि उसने पहले ही उससे तीन दिनों तक पूछताछ की थी। उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद, 28-वर्षीय रिया को मेडिकल परीक्षण के लिए लिया गया, जिसमें कोविड-19 परीक्षण शामिल था, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
ड्रग्स मामले में सामने आए थे सबूत
सुशांत की 14 जून को हुई मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल में उसकी कथित भूमिका के लिए रिया को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोपित किया गया है। एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित चैट्स दिखाए जाने के बाद रिया, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Join Our WhatsApp Community