नवादा परिसदन में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब अपनी उपेक्षा से आपा खोये राजद विधायक विभा देवी ने बैठक में घुसकर मंत्री से लेकर डीएम तक को अनाप-शनाप बक दिया ।
राजद कोटे के नवादा जिला प्रभारी मंत्री समीर महासेठ इस घटना से हक्का-बक्का रह गए। वहीं डीएम उदिता सिंह बैठक छोड़कर निकल गई। इसे लोग राजद राज के लौटने के परिणाम के रूप में देख रहे हैं।
उपेक्षा से तिलमिला गईं विधायक
हालांकि विधायक का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकती। वोल्टेज ड्रामा हुआ। नवादा विधायक विभा देवी काफी कुपित हुई। उन्होंने अपनी खीज अधिकारियों पर उतारी। उस वक्त वहां जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी मौजूद थे।
सेठ हुए ठेठ! मंत्री समीर महासेठ को सुनिए. नवादा पहुंचे थे. आरजेडी की विधायक विभा देवी का गुस्सा देखकर बैठक से भागना पड़ा. यह सब पत्रकार के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ तो मंत्री जी ठेठ अंदाज में उल्टा समझाने लगे. देखिए कैसे जंगलराज और भविष्य का पाठ पढ़ा रहे हैं. वीडियो-नवादा से अमन राज pic.twitter.com/VD7PnHp9u4
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 15, 2022
प्रभारी बनने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे थे मंत्री जी
प्रभारी बनने के बाद मंत्री पहली बार नवादा दौरे पर आए थे। मंत्री और वह भी राजद कोटे के थे। ऐसे में नवादा विधायक विभा देवी अपने भतीजे एमएलसी अशोक यादव और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री से मिलने और स्वागत करने परिसदन पहुंची थी। मंत्री आए तो परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक में चले गए। इंतजार की घड़ियां लंबी होती चली जा रही थी। विधायक का धैर्य जवाब दे गया। वह विफर गई और मीटिंग हॉल में प्रवेश कर मंत्री के सामने ही अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने लगी।
ये भी पढ़ें – यूक्रेन से लौटे मेडिकल विद्यार्थियों को मिलेगी राहत? होगी सर्वोच्च सुनवाई
उपेक्षा से भड़की आरजेडी विधायक
विधायक अपनी उपेक्षा से काफी नाराज थी। गुस्से में लाल पीली होती विधायक ने सभी को झाड़ दिया। आलम ये कि डीएम सहित तमाम अधिकारी वहां से खिसक गए। विधायक ने डीएम उदिता सिंह को ज्यादा टारगेट किया। बाद में मंत्री ने विधायक का गुस्सा यह कहकर शांत कराया कि अगली बार आयेंगे तो भोजन इनके यहां ही होगा।
डीएम पर फोड़ा ठीकरा
बाद में, विधायक भी कुछ नरम पड़ गई थींष। कहा कि मंत्री से कोई शिकायत नहीं है। डीएम द्वारा सब गड़बड़ी की गई है। उन्होंने हमलोगों को देखकर दरवाजा बंद करा दी।
विधायक से कोई नाराजगी नहींः मंत्री
इस प्रसंग पर जब मीडिया वालों ने मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कह कि विधायक की कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने बात को मोड़ते हुए कहा की विपक्ष सरकार को जंगल राज बता रही है। ऐसा है क्या? जिस दिन हम लोगों ने शपथ लिया, उसी दिन से जंगलराज कहा जा रहा है। एक दिन में जंगल राज थोड़े ही आ जाता है। विवाद से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार का भविष्य बनाना है। बेहतर चीजों को दिखाइए। लेकिन परिसदन में प्रभारी मंत्री की बैठक में जो भी घटना हुई इससे निश्चित तौर पर मर्यादित लोकतंत्र का कलंक ही कहा जा सकता है। मंत्री अगर राजद के थे तो निश्चित तौर पर विधायक से मिलने चाहिए था। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शत-प्रतिशत मंत्री को ही दोषी माना जाएगा। डीएम उदिता सिंह मंत्री को विधायक से मिलने पर क्यों जोर देतीं। यह किसी डीएम का काम भी नहीं है। यही वजह था कि डीएम बैठक से निकल कर चली गईं।