Road accident: कार-टैंकर की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, जानिये कैसे हुई दुर्घटना

112

Road accident: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में समुद्रपुर-वर्धा रोड पर तारोडा के पास बीती रात कार-टैंकर की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।दो लोगों की मौत मौके पर ही हुई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा।

पुलिस के अनुसार वर्धा में वडनेर पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक पद पर तैनात प्रशांत मधुकर वैद्य छुट्टी पर अपने गांव तारोड़ा गांव आए थे। 8 अप्रैल को देर रात प्रशांत अपनी पत्नी बेटे और बेटी के साथ तारोडा से वर्धा जा रहे थे। अचानक 7 अप्रै को रात करीब एक बजे तारोडा में ही उनकी कार के सामने एक सूअर आ गया, जिससे उनकी कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार एक टैंकर से टकरा गई।

Ministry of Defence: भारत वायु सेना के लिए फ्रांस से लेगा मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान, जानिये कब तक होगा सौदा

परिवार के इन सदस्यों की मौत
दुर्घटना में प्रियंका प्रशांत वैद्य (37) और प्रियांश प्रशांत वैद्य (8) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल माही प्रशांत वैद्य (3) को इलाज के लिए सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 8 अप्रैल को सुबह इलाज के दौरान माही की मौत हो गई। इसी घटना में गंभीर रूप से घायल प्रशांत मधुकर वैद्य (43) को नागपुर के एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान आज प्रशांत वैद्य की भी मौत हो गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.