महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर जिले (Ahmednagar District) में अहमदनगर-संभाजीनगर हाइ-वे (Ahmednagar-Sambhajinagar Highway) पर पंढरी पुल के पास तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने बीती रात दो दुपहिया वाहनों को रौंदकर फरार हो गया। इस हादसे (Accidents) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत (Deaths) हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल (Injured) हो गया। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। पारनेर पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, पारनेर वडगांव के अनिल बालासाहेब पवार (28) अपनी पत्नी सोनाली अनिल पवार (22) बेटा अनिल पवार (11) और छह महीने के बच्चे के साथ दुपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। पंढरी पुल के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनके वाहन को रौंद दिया। उसी समय कंटेनर ने एक अन्य दुपहिया वाहन को भी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें- CAA: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- अगले हफ्ते से देशभर में लागू होगा नागरिक संशोधन अधिनियम
पुलिस कंटेनर चालक की तलाश में जुटी
हादसे में अनिल बालासाहेब पवार और उनके परिवार के लोगों की मौके पर मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार भगवान आव्हाड घायल हो गए। पारनेर पुलिस का कहना है कि कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community