Road Accident: आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौत और कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी लॉरी को एक अन्य लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान सामने से आ रही एक निजी बस लॉरी से टकरा गई और यह हादसा हो गया।

175
File Photo

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर जिले (Nellore District) के कवाली मुसुनुर टोल प्लाजा पर आज शनिवार (10 फरवरी) तड़के दो बजे के बाद एक लॉरी (Lorry) और सामने से आ रही एक निजी बस (Bus) की टक्कर (Collision) में छह लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसे (Accident) में कम से कम 20 लोग घायल (Injured) हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी लॉरी को एक अन्य लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान सामने से आ रही एक निजी बस लॉरी से टकरा गई और यह हादसा हो गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस चेन्नई (Chennai) से हैदराबाद (Hyderabad) जा रही थी।

यह भी पढ़ें- PM Modi: ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

घायलों को अस्पताल ले जाया गया
पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को नेल्लोर के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अब तक मृतकों में तीन की पहचान हो सकी है। इनमें से दो ट्रक चालक और तीसरा बस चालक है।

महाराष्ट्र में भी हुआ हादसा
वहीं, महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। यह घातक दुर्घटना शुक्रवार 9 फरवरी को हुई। साईंबाबा के दर्शन के लिए समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शिरडी जा रहे जालना जिले के श्रद्धालुओं की एक कार शुक्रवार रात 9.30 बजे वैजापुर के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.