बिहार (Bihar) में बेगूसराय (Begusarai) जिले के बीहट गांव (Bihat Village) के रत्न चौक के पास मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे (Road Accident) में पांच लोगों की मौत (Death) हो गई और तीन अन्य घायल (Injured) हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। यह हादसा कार और ऑटो की टक्कर से हुआ।
यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि ऑटो सवार 11 लोगों में से पांच की जान चली गई। कार सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पांच लोग हाथीदह जंक्शन से बेगूसराय के लिए ऑटो से निकले थे। राष्ट्रीय उच्च पथ मर्ग-31 फोरलेन पर बीहट रतन चौक के पास कार और ऑटो में यह टक्कर सुबह 05.30 बजे हुई। ऑटो की अन्य सवारी बबूल ने बताया कि ऑटो को सफेद कार ने टक्कर मारी। हम आगे की सीट पर बैठे थे। दिल्ली से ट्रेन से आए थे। हम इनमें से किसी को पहचानते नहीं।
यह भी पढ़ें – PM Modi Russia Visit: राष्ट्रपति पुतिन ने PM Modi के लिए आयोजित किया निजी डिनर, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
तीन मृतकों की पहचान
शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी जगदीश यादव के 35 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार, नालंदा जिले के सुनील पाठक के 26 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के छोटा मौजी निवासी वीरेंद्र कुमार के 22 वर्षीय पुत्र मंदीप कुमार की पहचान हो गई है। दो अन्य लोगों के शव अभी भी अज्ञात हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community