बिहार (Bihar) में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के कहलगांव (Kahalgaon) मुख्य मार्ग एनएच-80 (NH-80) पर सोमवार देर रात घोघा थाना (Ghogha Police Station) क्षेत्र के आमापुर के पास सड़क दुर्घटना (Road Accident) में स्कॉर्पियो (Scorpio) सवार छह बारातियों की मौत हो गई। हादसे तीन लोग घायल (Injured) हो गए। तीनों की हालत गंभीर है। घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital) में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एनएच-80 का निर्माण कर रही एजेंसी की जेसीबी और अन्य संसाधनों से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला। इनमें छह की मौत हो चुकी थी। बाकी तीन लोग घायल मिले। घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी, उसके अनुसार बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी।
यह भी पढ़ें- Patanjali Products: बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 उत्पादों पर रोक; उत्तराखंड सरकार का फैसला
गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई
पुलिस के अनुसार, तीन स्कॉर्पियो से बाराती भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थी। विपरीत दिशा से गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था। इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया। बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह से हाईवा की जद में आ गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वो लोग मलबे में दबे रहे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community