महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी जिले (Ratnagiri District) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि कई लोग घायल (Injured) हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि (Relief Amount) देने की घोषणा की।
यह घटना रत्नागिरी जिले के दापोली-हरने मार्ग पर असुद में एक ट्रक और रिक्शा के बीच हुआ। घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और कुछ यात्री घायल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को राहत कोष देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने जारी किए आदेश
#रत्नागिरी जिल्ह्यातील दापोली-हर्णे मार्गावर #आसूद येथे ट्रक आणि रिक्षा अपघातामुळे झालेली दुर्घटना दुर्दैवी आहे. पालकमंत्री उदय सामंत यांच्याकडून याविषयी संपूर्ण माहिती घेतली. मृतांच्या नातेवाईकांना मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीतून प्रत्येकी ५ लाखांची मदत देण्याचे निर्देश दिले.
या…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 26, 2023
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के ट्विटर हैंडल पर सीएम ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
देखें यह वीडियो- मूसलाधार बारिश के बीच फंसी कॉलेज की बस, छात्रों को ऐसे किया गया रेस्क्यू
Join Our WhatsApp Community