Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले में सड़क हादसा, पांच युवकों की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही मंत्री गिरीश महाजन ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में जाकर घायलों युवकों का हालचाल जाना।

25
File Photo

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nashik District) में नासिक-मुंबई हाइवे (Nashik-Mumbai Highway) पर बीती रात टेंपो-ट्रक की टक्कर में पांच युवकों (Youth) की मौत (Death) हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायल सभी युवकों को नासिक सिविल अस्पताल (Nashik Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है। यह जानकारी भद्रकाली पुलिस ने दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही मंत्री गिरीश महाजन ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में जाकर घायलों युवकों का हालचाल जाना। गिरीष महाजन ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। घायलों का इलाज मुफ्त होगा।

यह भी पढ़ें – India-China: चीन नहीं सुधरेगा? LAC के पास सैन्य अभ्यास

पुलिस के अनुसार, रविवार रात में लोहे की सरियों से भरा ट्रक धुले से मुंबई की ओर जा रहा था। युवकों का एक समूह टेंपो से धरणगांव से नासिक लौट रहा था। अचानक द्वारका फ्लाइ ओवर पर टेंपो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। अतुल मंडलिक, संतोष मंडलिक, दर्शन घर्टे, यश घर्टे और चेतन पवार की मौके पर मौत हो गई। राहुल राठौड़, लोकेश निकम, अरमान खान, ओम काले, अक्षय गुंजाल, राहुल साबले सहित 13 युवक घायल हो गए। मृतक सभी युवक सिडको के सह्याद्री नगर इलाके के निवासी थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.