प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 28 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से सरकारी नौकरी में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र (appointment letter) वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नव नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति में आयोजन की पूर्व संध्या पर दी गई।
45 स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला
विज्ञप्ति के अनुसार रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय अभियान (national campaign) के रूप में आयोजित किए जा रहे इस रोजगार मेले का मुख्य आयोजन हैदराबाद में होगा। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में कर्मियों की भर्तियां कर रहा है।
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
देशभर से चुने गए नए कर्मी गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न श्रेणी के पदों पर योगदान करेंगे। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है। नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – तालिबान का फरमान, औरतें नेशनल पार्क में मिलीं तो.. लगाया कड़ा प्रतिबंध
Join Our WhatsApp Community