भाजपानीत केंद्र की मोदी सरकार की पहल पर देश भर में कई स्थानों पर रोजगार मेला (Rozgar Mela) आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनियुक्त लोगों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र (appointment letters) वितरित करेंगे। ये भर्तियां केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों में हो रही हैं।
प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये प्रशिक्षित भी किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा। इस पोर्टल पर 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाए अभ्यर्थियों को रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा तथा साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में नियुक्त किया जाएगा
युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला की यात्रा महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। भाजपा शासित राज्यों में लगातार रोजगार मेला आयोजित हो रहे हैं। रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।।
यह भी पढ़ें – पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, नरेंद्र मोदी इस शताब्दी के युग पुरुष हैं- Vice President
Join Our WhatsApp Community