रेल यात्रियों की बेहतर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ नालासोपारा बखूबी स्टेशन पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है, इसी क्रम में आरपीएफ ने फिर से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर वसई जीआरपी को सौंप दिया है, जिसकी जांच वसई जीआरपी कर रही है।
ये भी पढ़ें – ज्ञानवापी प्रकरण पर आरएसएस प्रमुख ने कही ये बात!
बताया गया है कि 1 जून को आरपीएफ के ए.सी. विनोद कुमार शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सतपाल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी करने के बाद 01 मोबाइल चोर सद्दाम मुस्लिम रहाण (30),निवासी, वसई (पश्चिम) प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 से नालासोपारा स्टेशन से धर दबोचा गया ,पूछताछ के बाद उसने चोरी के मोबाइल का अपना दोषी कबूल कर लिया और उसे जीआरपी वसई को सौंप दिया गया। मोबाइल की कीमत 10,500 रुपये बताया गया है। फिलहाल, वसई जीआरपी ने आरोपी सद्दाम के ऊपर धारा 379 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
Join Our WhatsApp Community