RSS: बेंगलुरु में RSS की तीन दिवसीय बैठक, बांग्लादेश समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक आज बेंगलुरु में शुरू हो रही है।

92
Photo : X : @RSSorg

आरएसएस (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (All India Representative Assembly) की बैठक शुक्रवार (21 मार्च) से बेंगलुरु (Bengaluru) में शुरू हो गई है। यह बैठक अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने इस बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में 32 संगठनों (Organizations) के 1480 प्रतिनिधि शामिल होंगे। आरएसएस की यह पांचवीं बैठक थी, जिसमें इस्कॉन समूह जैसे हिंदू प्रतिनिधियों (Hindu Representatives) ने भारत को मजबूत बनाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में मनमोहन सिंह और जाकिर हुसैन जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

तीन दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 32 संगठनों के महासचिव भी शामिल होंगे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हैं। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक चार साल बाद बेंगलुरु में हो रही है।

यह भी पढ़ें – Heathrow Airport: लंदन में बिजली सबस्टेशन में आग लगी, हीथ्रो हवाई अड्डा 24 घंटे के लिए बंद

किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है
वहीं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने अपने बयान में कहा है कि ‘मुगल बादशाह आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं। किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है।’ आंबेकर ने यह बात बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू होने से पहले कही।

संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह की तैयारी
बैठक बेंगलुरु के पास चन्नेनहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र के परिसर में होगी। बैठक में संघ के पिछले वर्ष (2024-25) की वार्षिक रिपोर्ट (मिनट्स) पर चर्चा की जाएगी। आलोचनात्मक विश्लेषण के अलावा विशेष पहलों पर रिपोर्टिंग भी की जाएगी। आगामी विजयादशमी (दशहरा) 2025 को संघ कार्य के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए विजयादशमी (दशहरा) 2025 से 2026 तक को संघ का शताब्दी वर्ष माना जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.