दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनी विस्तारा की दिल्ली-पुणे रूट की फ्लाइट में शुक्रवार को बम होने की धमकी मिली। इसके मद्देनजर सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतारा गया और एयरपोर्ट के आइसोलेशन-वे में विमान का निरीक्षण किया गया, लेकिन विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के मुताबिक जीएमआर कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी। जिस फ्लाइट के अंदर बम की कॉल मिली थी, वह यूके 971 नम्बर की है। यह फ्लाइट सुबह 8:30 बजे दिल्ली से पुणे के लिए रवाना होने वाली थी। उसमें यात्रियों के लगेज को रखा जा चुका था और यात्री भी उसमे सवार हो गए थे कि तभी उसमें बम की अफवाह उड़ी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जब तक सुरक्षा एजेंसियां मंजूरी नहीं देतीं तब तक विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों से अंतिम मंजूरी मिलते ही फ्लाइट पुणे के लिए रवाना होगी। पुणे के लिए करीब 100 से अधिक यात्री सवार हुए थे। फिलहाल एयरपोर्ट पर ही इंतजार कर रहे हैं और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में ही खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Join Our WhatsApp Community