Russo-Ukrainian War: अवदीवका में रूस को बढ़त, वहीं यूक्रेन ने तीन रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया

178

Russo-Ukrainian War: पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में दो रूसी एसयू-34 लड़ाकू बमवर्षक (Su-34 fighter-bomber) और एक एसयू-35 लड़ाकू विमान (SU-35 fighter plane) को यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) ने 17 फरवरी (शनिवार) को मार गिराया। यूक्रेन की वायुसेना के प्रमुख म्यकोला ओलेश्चुक (Mykola Oleschuk) ने टेलीग्राम पर लिखा, शनिवार सुबह यूक्रेनी सेना की वायुसेना पूर्वी इकाई ने शत्रु के तीन विमानों को ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर यूक्रेन के सैन्य प्रमुख कर्नल-जनरल अलेग्जेंडर सिरस्की (Alexander Sirsky) ने 17 फरवरी (शनिवार) को कहा कि यूक्रेनी सेना तबाह हो गए पूर्वी शहर अवदीवका से पीछे हट गई है। इससे रूस के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले के दो वर्ष पूरे हो जाएंगे।

यूक्रेन को गोला-बारूद की भारी कमी
सेना प्रमुख ने कहा कि यूक्रेनी सेना शहर के बाहर ज्यादा सुरक्षित स्थानों पर चली गई है। कीव ने कहा कि यूक्रेन को गोला-बारूद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी सैन्य सहायता में देरी के कारण पीछे हटने की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य सैनिकों को महीनों की भीषण लड़ाई के बाद रूसी सेना से पूरी तरह घिरे होने से बचाना था।

BJP Natinal convention: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को अमित शाह ने किया सम्बोधित, किया यह दवा

अवदीवका में रूस को बढ़त
यूक्रेन के राष्ट्रपति वी. जेलेंस्की ने 17 फरवरी (शनिवार) को सहयोगियों को चेतावनी दी कि उनके देश के लिए हथियारों की कमी के खतरे से रूस को राहत मिल रही है। राष्ट्रपति के इस कथन के कुछ ही घंटे बाद उनके सैन्य प्रमुख ने कहा कि पूर्वी शहर अवदीवका से सेना पीछे हट रही है। जेलेंस्की ने सुरक्षा और विदेश नीति अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन और म्यूनिख सुरक्षा कान्फ्रेंस को संबोधित किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.