राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) और मालगाड़ी (Goods Train) की टक्कर (Collision) हो गई। इस भीषण हादसे के बाद साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक (Railway Track) से आ रही थीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पटरी से उतरे कोच से यात्रियों (Passengers) को बाहर निकाला गया।
हादसा इतना भीषण था कि साबरमती आगरा केंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे इंजन समेत पटरी से उतर गए। हादसा मदार स्टेशन के पास रात करीब 1.10 बजे हुआ जब एक मालगाड़ी और एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गईं।
VIDEO | Four coaches of Sabarmati-Agra superfast train derail in Ajmer, Rajasthan. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lgzJJh4sPu
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2024
यह भी पढ़ें- Road Accident: कोल्हापुर में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों को कुचला; 4 की मौत
बिजली का खंभा बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त
इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन साबरमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों यात्री सफर कर रहे थे। हादसे के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और बिजली का खंभा भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसा देर रात हुआ
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन रात करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त ट्रेन में बैठे लोगों को झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिलाएं और बूढ़े लोग सीटों से नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों के देर से मौके पर पहुंचने पर यात्रियों ने भी नाराजगी जताई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम चल रहा है। एडीआरएम बलदेव राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने से यह हादसा हुआ।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community