Saif Ali Khan assault case: आवास पर पुलिस ने क्राईम सीन किया रिक्रिएट

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले की जांच कर रही पुलिस ने 21 जनवरी को उनके आवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रिएट किया।

41

Saif Ali Khan assault case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले की जांच कर रही पुलिस ने 21 जनवरी को उनके आवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रिएट किया। इसके बाद सैफ अली के आवास पर चारों तरफ से ग्रील लगाई गई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान अपने आवास पर पहुंचे, इसलिए मुंबई पुलिस आज ही सैफ अली खान का बयान भी दर्ज कर सकती है।

हमलावर की मौजूदगी में क्राईम सीन रिक्रिएट
मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम हमलावर को लेकर सैफ अली खान के आवास पर पहुंची । हमलावर किस तरह सैफ के घर में घुसा था, उस क्राईम सीन को रिक्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपित को लेकर नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर फिर बाद में बांद्रा स्टेशन तक ले गई। हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 24 जनवरी तक पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है। अब तक छानबीन में पता चला है कि हमलावर बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का रहने वाला है और वह अपने गांव भागने की योजना बना रहा था। पुलिस आरोपित के विरुद्ध फोरेंसिक सबूत भी जुटा रही है।

Afghanistan: तालिबान ने 7 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार लौटाने से किया इनकार, अब क्या करेंगे ट्रंप ?

चोरी के इरादे से घर में घुसा था हमलावर
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को तड़के करीब 2 बजे हमलावर चोरी के इरादे से सैफ अली खान के आवास पर घुसा था और उसने सैफ सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया था। घटना के बाद आरोपित करीब दो घंटे तक उसी बिल्डिंग के गार्डेन में था। इसके बाद वह बांद्रा फिर दादर गया था। पुलिस ने आरोपित को 19 जनवरी को ठाणे जिले में से गिरफ्तार किया था। इस घटना में घायल फिल्म अभिनेता को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.