Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक आरोपी धारदार चाकू लेकर सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया।

60

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर धारदार चाकू (Sharp Knife) से हमला किया गया है। हमलावर (Attacker) ने सैफ अली खान के मुंबई (Mumbai) के बांद्रा वाले घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है। हमलावर रात करीब 2 बजे घर में घुसा और सैफ अली खान पर हमला (Attack) कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान उसका सामना सैफ अली खान से हुआ। इस हमले में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान घायल हो गए हैं। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, सैफ पर धारदार चाकू से 2 से 3 बार हमला किया गया।

यह भी पढ़ें – Israel-Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद संघर्ष समाप्त, हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम

जांच में जुटी मुंबई पुलिस
बता दें कि इस मामले की जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने दी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक आरोपी धारदार चाकू लेकर सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.