Sambhal: ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो…! सीओ अनुज चौधरी ने मुसलमानों के सामने रखी ये शर्त

मजान का आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज, ईद और रामनवमी को लेकर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने 26 मार्च को कोतवाली में पीस कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक की।

429

Sambhal: रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज, ईद और रामनवमी को लेकर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने 26 मार्च को कोतवाली में पीस कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आपको ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी। गड़बड़ तब हो जाती है, जब एक पक्ष खा रहा है और दूसरा खाने को तैयार नहीं है। तब ये भाईचारा खत्म हो जाता है। मन में कड़वाहट लेकर आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते।

हम पूरी तरह से आदेश का पालन करते हैंः चौधरी
उन्होंने जुमा अलविदा, ईद और रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि जुमा अलविदा और ईद आपकी बहुत अच्छे से गुजरेगी। इसी तरह से रामनवमी भी है। सभी त्योहार बहुत अच्छे से कराने हैं। शासन का निर्देश रहता है कि सभी त्योहार शातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें और हम पूरी तरह से आदेश का पालन करते हैं।

हम बवाल नहीं चाहते हैंः अनुज चौधरी
सीओ ने कहा कि बीते दिनों मैंने जो बात कही थी, वह दोनों धर्म के लोगों लिए बराबर बोली थी। मैं उसे दोबारा नहीं दोहराना चाहूंगा। अगर किसी को मेरा वक्तव्य गलत लगा तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाकर मुझे सजा करवा सकता है। हमारा यही उद्देश्य रहता है कि हम जहां रहें, वहां शांति व्यवस्था न बिगड़े। हम प्रशासनिक सेवा में हैं। हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी ढंग से निभाएं। चाहे मैं हूं या प्रशासन का कोई भी अधिकारी हो। वह नहीं चाहेंगे कि उनके इलाके कोई बवाल या किसी तरह की समस्या हो। अगर कोई परेशानी होगी तो वह आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी। संभल और इसके अलावा उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में तीन माह पहले कोई बवाल नहीं हुआ।

Uttar Pradesh: योगी सरकार के आठ साल की क्या हैं उपलब्धियां? कितने लोगों को मिला किस योजना का लाभ? जानिये

एसडीएम सदर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एएसपी श्रीचंद भी मौजूद रहे। एसडीएम ने साफ तौर पर कहा कि ईद और अलविदा जुमा की नमाज किसी हाल में सड़क पर नहीं होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.