-अमन दुबे
Sambhal: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) के सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ऐसा लगता है कि उनकी कार्यशैली ने उन्हें उत्तर प्रदेश के संभल जिले का हीरो बना दिया है। अनुज चौधरी सोशल मीडिया (social media) पर तो मशहूर हैं ही, अब धरातल पर भी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: गुना में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, जानें अब तक क्या हुई कार्रवाई
असली हीरो
असली सिंघम ऐसा पोस्ट भी सोशल मीडिया यूजर्स करने लगे। X (पूर्व में ट्वीटर) पर हैशटैग वायरल हुआ था, जिस पर लिखा था, #IStandWithAnujChaudhary एक यूजर ने लिखा था, हम जितना प्यार बॉलीवुड के नकली हीरो के ऊपर लुटाते हैं, उसका कुछ प्रतिशत प्यार और सम्मान अनुज चौधरी जैसे असली हीरो के ऊपर लुटा दे तो यह लोग इस देश का भाग्य बदल देंगे!
यह भी पढ़ें- IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास के इस लिस्ट में शामिल
मुसलमानों को न हो दिक्कत
बता दें कि होली के साथ ही संभल में जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक अदा की गई। संभल की शाही मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नमाजियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। संभल की शाही मस्जिद में नमाज अदा करने नमाजी सड़कों से होते हुए मस्जिद पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: जांच के दायरे में संभल दरगाह का प्रबंधन ! जानें ‘वक्फ भूमि’ का क्या है मामला
बयान की काफी चर्चा
सीओ अनुज चौधरी अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं। हाल ही में होली पर उनका बयान काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 52 दिन जुमे के होते हैं और एक दिन होली का, जिसके बाद सियासत गरमा गई थी।
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
अनुज चौधरी 2012 से पुलिस उपाधीक्षक हैं। उनकी भर्ती खेल कोटे से हुई थी। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। अनुज चौधरी को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है। वे भारत की ओर से कई अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड
कई बार सुर्खियों में रहे
बता दें कि जब पुलिस अधिकारी दावा कर रहे थे कि पिछले साल संभल में हुई हिंसा के दौरान पुलिस ने गोली नहीं चलाई, तो चौधरी ने कहा था, “ऐसे जाहिल लोग एक पढ़े-लिखे आदमी को मार देंगे। हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हुए हैं।”
यह भी पढ़ें- Manojranjan Kalia: जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमले का आरोपित इस शरह से गिरफ्तार
आजम खान से तीखी नोकझोंक
रामपुर में तैनाती के दौरान उनकी समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से तीखी नोकझोंक हुई थी। करीब दो साल पुराने इस घटनाक्रम में सपा नेता आजम खान मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने जा रहे थे। इस दौरान सीओ सिटी के पद पर तैनात अनुज चौधरी ने सभी को अंदर जाने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Accident: बदरीनाथ हाईवे पर भल्लेगांव के समीप अलकनंदा में समाई थार, पांच की मौत
दिया था करारा जवाब
तब आजम खान ने उनसे कहा था कि समाजवादियों ने ही उन्हें (पहलवानों को) पहचाना है और उन्हें अखिलेश यादव का एहसान याद रखना चाहिए। इस पर अनुज चौधरी ने जवाब दिया था कि उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला है, जो किसी के एहसान से नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti: हिंदुओं में शौर्य और सामर्थ्य जागृत करने हेतु देशभर में गदापूजन का आयोजन !
सीएम योगी ने किया समर्थन
संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारे पुलिस अधिकारी ने भी इस बात को स्पष्ट किया है। हमारे पुलिस अधिकारी पहलवान रहे हैं। वे अर्जुन पुरस्कार विजेता भी रहे हैं। वे पूर्व ओलंपियन भी हैं। रही बात पहलवान की तो पहलवान की तरह बोलने पर कुछ लोगों को बुरा लगता है। लेकिन यह सत्य है और उस सत्य को स्वीकार करना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community