Sambhal violence: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए संभल हिंसा (Sambhal violence) के दौरान सर्किल ऑफिसर (Circle Officer) अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) पर गोली चलाने वाले आरोपी (accused of firing) को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार (arrested from Delhi) कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर को हिंसा के तुरंत बाद सलीम नाम का आरोपी दिल्ली भाग गया था। जानकारी के अनुसार सलीम संभल में कोर्ट के सामने सरेंडर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- HMPV virus in China: क्या चीन के HMPV वायरस से भारत को है खतरा? यहां पढ़ें
138 आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उसने हिंसा के दौरान पुलिस से पांच पिस्टल लूटी थीं। अब तक की जांच में पता चला है कि सलीम हिस्ट्रीशीटर है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने संभल हिंसा मामले में 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पहले के बयान के अनुसार 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना था। जिनमें से अब तक 51 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: AIMJ के मौलाना के बिगड़े बोल, महाकुंभ मेले के जमीन को बताय वक़्फ
29 पुलिस अधिकारियों समेत कई अन्य घायल
संभल में हिंसा 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान भड़की थी। यह घटना उस समय हुई थी, जब कोर्ट ने इस दावे की जांच के आदेश दिए थे कि वहां कभी मंदिर हुआ करता था। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोग मारे गए थे और 29 पुलिस अधिकारियों समेत कई अन्य घायल हुए थे। इससे पहले, 19 नवंबर को, सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा एक याचिका दायर करने के बाद मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें कहा गया था कि इस क्षेत्र में कभी मंदिर था।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community