नितिन गडकरी के साथ फिर वही घटना, सुरक्षा एजेंसियों के उड़ गए होश

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है।

262

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि उनके नागपुर (Nagpur) स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कई बार जान से मारने और कार्यालय को उड़ाने समेत कई धमकियां (Threats) आ चुकी हैं। अब की बार उनके दिल्ली आवास (Delhi Residence) पर किसी अनजान शक्श ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी का यह पहला मामला नहीं है। उन्हें पिछले 5 महीनों में तीन बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 14 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से फोन कर धमकी दी गई थी। फोन करने वाले डेढ़ घंटे में तीन बार फोन करते हुए धमकी देने के साथ ही 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में नागपुर पुलिस ने धमकी देने वाले के नंबर को कर्नाटक के बेलगांव की एक जेल में ट्रेस किया था। धमकी देने वाले का नाम जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा बताया गया था।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 16 विधायकों की अयोग्यता पर राहुल नार्वेकर ने कही ये बड़ी बात

वहीं, 21 मार्च को नितिन गडकरी को फिर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरा कॉल फिर से नागपुर कार्यालय में ही किया गया। फिर भी धमकी देने वाले ने अपना नाम जयेश पुजारा बताया था। इस बार उनके दिल्ली स्थित आवास पर फोन कर धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि धमकी देने वाले शख्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जांच को काफी गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को पकड़ लिया जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.