फरीदाबाद में उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिये गए अपमानजनक बयान के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा स्टालिन की शव यात्रा निकाली गई और पुतला फूंका गया। 11 सितंबर को यह विरोध प्रदर्शन ऊंचा गांव के प्राचीन सैनी शिव मंदिर से आरंभ होकर मोहना रोड, गुप्ता होटल, मेन बाजार से होते हुए अम्बेडकर चौक पर पहुंची और वहां पुतला दहन किया गया।
सख्त कार्रवाई करने की मांग
इस विरोध प्रदर्शन के संयोजक मुकेश कुमार सैनी ने कहा कि उदय निधि स्टालिन के आपत्तिजनक बयान के कारण समस्त सनातन हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है। इस घटना से हिन्दुओं समाज की भावनाएं आहत है। सनातन सेवा संगठन द्वारा इस समस्त रैली का संचालन किया गया। संगठन के संयोजक व भाजपा नेता भारत भूषण ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार से स्टालिन के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने का अल्टीमेटल दिया और कहा कि जब तक स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, हम आवाज उठाते रहेंगे।
G-20 घोषणा में शामिल हुआ पीएम मोदी के अमृतकाल का विजन
सोच पर सवाल
देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने कहा तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक समारोह में सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया की तरह समाप्त करने के लिए कहा है। इस बयान से इसकी मानसिकता समझ में आती है। इसके पिता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं। वे अपने पद का दुरुपयोग करके तमिलनाडु में सनातनियों के खिलाफ षड्यंत्र करके हिंदू को प्रताड़ित करते होंगे। जिनकी सोच ही सनातन को मिटाने की हो, इसके लिए वह क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाएंगे। सनातन सेवा संगठन से भारत भूषण व अजय यादव, देव सेना से बृजभूषण सैनी व एन.के.वर्मा, युवा राष्ट्रीय चिन्तन से प्रमोद भारद्वाज, शहीद गुलाब सिंह सैनी मैमोरियल सेवा समीति से प्रदीप राठौर, ऊंचागांव सैनी समाज से प्रकाश सैनी, जगदीश सैनी, हरिराम सैनी, आदि सहित सैंकड़ों लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अपना रोष प्रकट किया और सरकार से स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।