पत्राचाल मामले में संजय राऊत की ईडी कस्टडी समाप्त हो जाने के बाद उन्हें गुरुवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। विशेष न्यायालय के न्यायाधीश एमजी देशपांडे से संजय राऊत ने कहा कि उन्हें ऐसे बंद कमरे में रखा गया है, जिसमें न तो खिड़की है और न ही हवा। राऊत की इस कांडी के बाद न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कड़ाई से आदेश दिया है।
ईडी ने न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए दावा किया कि, संजय राऊत को वातानुकूलित कमरे में रखा गया है। जिस पर राऊत ने तत्काल खुलासा किया कि, कमरे में मात्र एक पंखा उन्होंने देखा है। इस पर न्यायाधीश ने ईडी कड़ाई से वास्तविक स्थिति पूछी।
ये भी पढ़ें – अभी ईडी की हिरासत में ही रहेंगे राउत, न्यायालय ने सुनाया ये फैसला
मांग ली माफी
ईडी के वकील ने कोर्ट से क्षमा मांगते हुए संजय राऊत को हवादार कमरे में रखे जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद संजय राऊत के वकील ने पूछताछ के दौरान ईडी की ओर से धमकी देने जाने का भी मुद्दा भी उठाया। कोर्ट ने हर दिन सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक संजय राऊत को उनके वकील से चर्चा करने की अनुमति दी है।