UP Teacher Recruitment Case: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में बनाई गई मेरिट लिस्ट को रद्द कर तीन महीने में नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था।

24

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 69 हजार सहायक शिक्षकों (Assistant Teachers) की भर्ती (Recruitment) के मामले में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों (Candidates) की ओर से दाखिल नई याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) और संबंधित पक्षकारों को नोटिस (Notice) जारी करते हुए इस मामले को मुख्य याचिकाओं के साथ टैग कर दिया। मुख्य याचिकाओं पर 15 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

दरअसल, सामान्य वर्ग के इन अभ्यर्थियों ने भी इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच के उस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में बनाई गई मेरिट लिस्ट को रद्द कर तीन महीने में नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय 9 सितंबर को हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा चुका है।

यह भी पढ़ें – Stone Pelting: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, बिहार से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

तीन माह में नई चयन सूची जारी करें
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि उन्हें हाई कोर्ट के फैसले के अध्ययन के लिए वक्त चाहिए। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में जून, 2020 और जनवरी, 2022 की सेलेक्शन लिस्ट को रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार काे आदेश दिया था कि वो 2019 में हुई सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हजार शिक्षकों के लिए नई सेलेक्शन लिस्ट तीन महीने में जारी करें।

नौकरी पर मंडरा रहा खतरा
यह याचिका अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने दायर की है। अपने आदेश में हाई कोर्ट ने ये भी कहा था कि अगर कोई आरक्षित वर्ग का कैंडिडेट जनरल कैटेगरी के बराबर मेरिट हासिल कर लेता है तो उसका सेलेक्शन जनरल कैटगरी में ही माना चाहिए। हाई कोर्ट के इस आदेश के चलते उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे शिक्षकों पर नौकरी खोने का खतरा मंडराने लगा था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.