Accident: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत

स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर तोड़कर एनएच 31 पर पलट गई, गाड़ी आगे और पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

86

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में रविवार सुबह एक बड़ा दुखद हादसा (Accident) हुआ। बारात से लौटते समय स्कॉर्पियो (Scorpio) डिवाइडर से टकराकर (Collision) पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो भाइयों समेत चार लोगों की घटनास्थल (Incident Spot) पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।

स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर तोड़कर एनएच 31 पर पलट गई, गाड़ी आगे और पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया। हादसा बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास नेशनल हाईवे-31 पर हुआ।

यह भी पढ़ें – Delhi: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सिर्फ आंतरिक जांच काफी नहीं, ईडी और सीबीआई करे जांच: अनिल तिवारी

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी की बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए वह हाई-वे पर पलटी गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.