Hindenburg Research: सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- ‘यह बदनाम करने की कोशिश’

हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार रात जारी एक नई रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

162

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक हालिया रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजार नियामक (Indian Stock Market Regulator) सेबी (SEBI) प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, दंपत्ति ने इस रिपोर्ट को निराधार बताया है। दरअसल, शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कथित अडानी मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले (Adani Money Laundering Scam) में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में दंपत्ति की हिस्सेदारी है।

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने रविवार सुबह जारी संयुक्त बयान में कहा- 10 अगस्त को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए आरोपों के संदर्भ में हम यह बताना चाहते हैं कि हम रिपोर्ट में लगाए गए निराधार आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। इसमें कहीं भी सच्चाई नहीं है। हमारा जीवन और वित्त एक खुली किताब की तरह है। हमें जो भी खुलासे करने थे, वह सारी जानकारी पिछले सालों में सेबी को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें – Thane: मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर किया हमला, CM एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट क्या है?
10 अगस्त को जारी हिंडनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सेबी की मौजूदा प्रमुख माधबी बुच और उनके पति की अडानी मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों संदिग्ध ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी। हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट 18 महीने पहले जारी की थी, लेकिन सेबी ने ग्रुप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

बाद में जारी करेंगे विस्तृत बयान
उन्होंने हिंडनबर्ग के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह सेबी द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में बदनाम करने की कोशिश है। सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि पूरी पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वह जल्द ही इस मामले में विस्तृत बयान जारी करेंगी।

अडानी ग्रुप को बर्बाद करने की साजिश
बता दें कि पिछले साल ही इस कंपनी ने एक रिपोर्ट के जरिए अडानी ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर निशाना साधते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट ने इसलिए हलचल मचा दी थी क्योंकि हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.