मथुरा (Mathura) के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 (Section 144) लागू कर दी है। यह धारा 15 नवंबर तक लागू रहेगी।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 सितम्बर को ब्रजराज था। श्री दाऊजी महाराज बल्देव का छठ महोत्सव, 23 सितंबर को राधाष्टमी, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 23 अक्टूबर को महानवमी और 24 अक्टूबर को दशहरा है।
यह भी पढ़ें- जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए भाव
5 नवंबर को अहोई अष्टमी, 10 नवंबर को धनतेरस, 12 नवंबर को दिवाली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को यम द्वितीया का त्योहार मनाया जाएगा। इन आयोजनों के दौरान शरारती और असामाजिक तत्व शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करना संभव नहीं है। इस कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है।
बरसाना में राधा जन्मोत्सव की तैयारियों को देखने के लिए आईजी जोन दीपक कुमार मंगलवार को बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधारानी मार्ग का पैदल भ्रमण किया और गोस्वामी समाज के लोगों से बातचीत की। राधाष्टमी पर डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके लिए पूरे जोन से पुलिस बल मांगा गया है।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे बरसाना पहुंचे आईजी ने पार्किंग स्थल और राधारानी मंदिर पहुंच मार्ग का पैदल भ्रमण किया। वह सीढ़ियों से होते हुए मंदिर तक पहुंचे। मंदिर के सेवायतों और गोस्वामी समाज के लोगों से राधा जन्मोत्सव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि त्योहार को लेकर आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। पूरा मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे के दायरे में रहेगा। हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मेला क्षेत्र में जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा, सीओ नीलेश मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण बालियान, मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, सेवायत गोपेंद्र गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो- गणेश चतुर्थी पर आकर्षण का केंद्र बना दादर मार्केट, देखिए भव्य नजारा
Join Our WhatsApp Community