Operation Kishtwar: किश्तवाड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सुरक्षाबल, दो और आतंकी ढेर; ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में शुक्रवार से चल रही मुठभेड़ में दो और अज्ञात आतंकवादी मारे गए। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

55

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षा बलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र (Chattru Forest Area) में चल रही है। इस मुठभेड़ में दो और आतंकी (Terrorist) मारे गए हैं। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक ऑपरेशन में दो और आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।

गौरतलब है कि 9 अप्रैल को छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला था।

यह भी पढ़ें – Amit Shah Raigad Visit: रायगढ़ दौरे पर अमित शाह, सुलझेगा पालकमंत्री पद का विवाद? जानिए क्या है रणनीति

सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल थी। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में दो और पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। एक एके और एक एम4 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.