जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षा बलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र (Chattru Forest Area) में चल रही है। इस मुठभेड़ में दो और आतंकी (Terrorist) मारे गए हैं। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक ऑपरेशन में दो और आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला था।
Ops Chatru, #Kishtwar: 3 Terrorist killed by #IndianArmy #Deltaforce, #Para & #JammuPolice SOG. One more terrorist likely to be trapped minimum, Fire fight still on.
Keri Battal, #Akhnoor: #IndianArmy Foiled infiltration attempt by #Pakistani Terrorist at #LOC, One JCO attained… pic.twitter.com/QM2vfg1Evm
— Manish Prasad (@manishindiatv) April 12, 2025
यह भी पढ़ें – Amit Shah Raigad Visit: रायगढ़ दौरे पर अमित शाह, सुलझेगा पालकमंत्री पद का विवाद? जानिए क्या है रणनीति
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल थी। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में दो और पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। एक एके और एक एम4 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community