छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिला (Narayanpur District) अंर्तगत महाराष्ट्र सीमा (Maharashtra Border) पर अबूझमाड़ क्षेत्र (Abujhmad Area) के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) में नक्सलियों (Naxalites) को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ (STF) का एक जवान वीरगति को प्राप्त और एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे गये हैं। एक जवान वीरगति को प्राप्त और दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ हथियार एवं अन्य नक्सल सामग्री के बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर-दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी।
यह भी पढ़ें- Happy Friendship Day Wishes: फ्रेंडशिप डे पर अपने दूर वाले दोस्तों को भेजें 15 अनोखे शुभकामनाएं
इलाके की सर्चिंग जारी है
संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर-दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। इलाके की सर्चिंग जारी है। शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल और मारे जाने की संभावना व्यक्त की है।
बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट
पुलिस को कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी बल के करीब 1400 जवानों को अभियान के लिए रवाना किया गया था।
8 नक्सली मारे गए
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले 14 जून को भी जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों के साथ दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई थी। 15 जून की सुबह से फिर से मुठभेड़ शुरू हुआ, जिसमें 8 नक्सली मारे गए।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community