Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में IED बरामद किया, बम निरोधक दस्ते ने उसे किया नष्ट

आईईडी की खबर मिलते ही बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की बम निरोधक टीम ने भारी मात्रा में मिले इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। जमीन के नीचे गाड़कर धमाका किया गया था।

145

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने रविवार (9 जून) को एक खेत से दो परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (Sophisticated Explosive Device) बरामद किये। अधिकारियों (Officials) ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के नेहामा इलाके से प्लास्टिक के कंटेनर में छिपाकर रखे गए आईईडी (IED) बरामद किये। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया और बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के नेहामा इलाके से दो प्लास्टिक कंटेनरों में जमीन के अंदर दबाई गई आईईडी बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- T-20 World Cup IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, थोड़ी देर में न्यूयॉर्क की पिच पर शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम

सुरक्षाबलों को जमीन के नीचे दो बक्से मिले
आईईडी की खबर मिलते ही बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की बम निरोधक टीम ने भारी मात्रा में मिले इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। जमीन के नीचे गाड़कर धमाका किया गया था।

कुछ दिन पहले ही आतंकवादी मारे गए
बता दें कि सोमवार (3 जून) को पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक स्वयंभू कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी अभियान रविवार (2 जून) रात 11:45 बजे शुरू हुआ, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा जिले के निहामा इलाके में एक घर की घेराबंदी की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.