Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थौबल जिले से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 9 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

147

मणिपुर (Manipur) में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में तलाशी अभियान (Search Operation) और क्षेत्र वर्चस्व अभियान (Domination Operation) चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार (Weapons) और विस्फोटक (Explosives) बरामद किए गए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इंफाल पूर्व जिले के थौबल डैम थाना क्षेत्र के मोइरांगपुरेल खुन्हौ लाईकाई में तलाशी के दौरान चार किलोग्राम और दो किलोग्राम वजनी दो आईईडी तथा लगभग 35 मीटर कॉर्डटेक्स वायर बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें – US Tariff On Canada-Mexico: मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ 30 दिन के लिए स्थगित, जानिए क्यों राष्ट्रपति ट्रंप अपने फैसले से पीछे हटे?

तेंग्नौपाल जिले के तेंग्नौपाल थाना क्षेत्र के दुत्थांग लाइचिंग ट्रैक में सीओबी लारोंग के पास चलाए गए तलाशी अभियान में एक 9 एमएम पिस्तौल, एक देशी निर्मित एके-47 राइफल, एक 303 राइफल, एक 12 बोर राइफल, 80 कारतूस (12 बोर राइफल), छह कारतूस (9 एमएम), 40 कारतूस (7.62 एमएम) और तीन कारतूस (7.65 एमएम) बरामद किए गए।

इसके अलावा, बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई थाना क्षेत्र के खुगा नदी के किनारे कोलबुंग के पास तलाशी में एक एके-47 राइफल (5 जिंदा कारतूस सहित), एक 2 इंच मोर्टार, दो एसएमजी कार्बाइन (दो खाली मैगजीन सहित), दो हस्त निर्मित 9 एमएम पिस्तौल (मैगजीन सहित), तीन एचई हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), दो आईईडी विस्फोटक, 20 जिलेटिन स्टिक और पांच 9 एमएम कारतूस बरामद किए गए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.